भोपाल, MP Weather | भारी बारिश ने पूरे मध्य प्रदेश को तरबतर कर दिया है। मौसम विभाग ने देशभर में मौसम का जो अलर्ट जारी किया है। उसमें मध्य प्रदेश में यह दौर जारी रहने का अनुमान लगाया गया है। 30 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान यह बताता है कि उत्तर भारत में बारिश जबकि दक्षिण और पश्चिम भारत में तेज हवाएं और आद्रता देखने को मिलने वाली है। मध्य प्रदेश में बारिश के साथ तापमान में कमी आएगी।
मध्य प्रदेश में बारिश की मार
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, 30 जुलाई को मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दिनभर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर जैसे शहरों में अधिकतम समय बारिश बनी रहेगी। लगातार हो रही इस बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
कहां कितना रहेगा तापमान
अलग-अलग जिलों के तापमान की बात करें तो इंदौर में 28 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहेगा वहीं भोपाल में यह 30 से 32 के बीच बना रहने वाला है। हवा की गति हल्की रहेगी और आद्रता बनी रहने वाली है। अन्य शहरों की बात करें तो यहां आद्रता का स्तर ज्यादा और हल्की बारिश का असर देखने को मिलेगा जिससे लोगों को उमस महसूस होगी। फूहड़ की वजह से सुबह शाम ठंडक बनी रहने वाली।
कैसा रहेगा देश का हाल
देश भर के मौसम के हाल की बात करें तो 30 जुलाई को पूरे भारत में मौसम बदलाव हुआ नजर आने वाला है। उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी। राजस्थान में मध्य प्रदेश में हल्की बारिश होगी और तापमान में गिरावट आएगी। दक्षिण भारत में तमिलनाडु कर्नाटक और केरल में अधिक आद्रता और बारिश का अंदाज बताया गया है। पश्चिम भारत में महाराष्ट्र और गुजरात में गरज चमक और तेज हवा के साथ बारिश होगी। देश भर में आद्रता बढ़ेगी जिससे उमस का माहौल रहेगा।