भोपाल, MP Weather | मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को मौसम विभाग में 30 जिलों में अति भारी बारिश और भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बीते दिन प्रदेश भर में रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। सुबह से लेकर शाम तक 24 जिलों में बारिश हुई। आज 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है।
30 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में 2.5 इंच से लेकर 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना जताई गई है।
बारिश से भीगेंगे ये जिले
मंगलवार को जबलपुर, भोपाल, नर्मदा पुरम, ग्वालियर, चंबल, सागर में बारिश का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलने वाला है। इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश की संभावना है। बालाघाट, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, अशोक नगर, सिवनी, पांढुर्ना, मंडला में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
सागर, सीहोर, राजगढ़, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, बैतूल, विदिशा, मैहर, सतना, पन्ना, सीधी, जबलपुर, दमोह में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर से एक तरफ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम का असर भी देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि अगले 4 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।