,

MP में हल्की से मध्यम बारिश के आसार, तापमान में आएगी गिरावट; खुशनुमा बना रहेगा मौसम

Author Picture
Published On: 20 July 2025

भोपाल | MP में बीते कुछ दिनों से बारिश की झमाझम लगातार जारी है। मौसम विभाग में एक बार फिर 20 जुलाई के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। भारत के उत्तर, पूर्व और दक्षिणी राज्यों में आंधी और आद्रता में बदलाव देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग में मध्य प्रदेश का अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने और बारिश के समय संभाल कर चलने की हिदायत दी गई है। वैसे देश भर में बारिश का असर ज्यादा रहेगा लेकिन मध्य प्रदेश में थोड़ी राहत मिलने वाली है।

मध्यम बारिश के आसार

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में 22 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसराइल इंदौर भोपाल और ग्वालियर जैसे शहरों में तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस बना रहने वाला है। इसकी आद्रता 75 से 80% रहने वाली है।

गिरेगा तापमान चलेगी हवाएं

मध्य प्रदेश में लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिलने वाली है। हालांकि, मेध्यम बारिश की वजह से तापमान में गिरावटआएगी। 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिससे मौसम खुशनुमा बना रहने वाला है। इंदौर में तापमान अधिकतम 30 डिग्री भोपाल में 29 डिग्री, ग्वालियर में 32 डिग्री जबलपुर में 31 डिग्री, उज्जैन में 33 डिग्री तक बना रहेगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp