भोपाल | मध्य प्रदेश में पहले जहां अच्छी खासी बारिश हो रही थी अब मौसम की पकड़ कमजोर बनती नजर आ रही है। कई जिले ऐसे है जहां कुछ दिनों से बरसात नहीं हुई है और लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। सावन के महीने में बादलों का नाम बरसाना थोड़ा चिंता का विषय भी है।
मध्य प्रदेश में कोई मजबूत मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिसकी वजह से बारिश नहीं हो रही। हालांकि, अगले 3 दिनों में एक बार फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा जिसकी वजह से बारिश होगी। चलिए मौसम विभाग द्वारा दी गई मौसम की जानकारी के बारे में जान लेते हैं।
मध्य प्रदेश का मौसम
रविवार को मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ देखने को मिला। कहीं-कहीं थोड़ी बूंदाबांदी हुई लेकिन ज्यादा बारिश कहीं नहीं देखी गई। अब तीन दिन बाद यानी 23 जुलाई को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि इस मानसून के सीजन में 20.5 इंच बारिश हो चुकी है जो सामान्य से ज्यादा है।
बन रही मौसम प्रणाली
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एक द्रोणिका फतेहगढ़, मुजफ्फरपुर, बांकुरा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसके अलावा, एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्र में द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इन प्रणालियों का मध्य प्रदेश का असर नहीं है इसकी वजह से दो-तीन दिन बारिश नहीं होगी। हालांकि हल्की सी मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। 23 जुलाई के बाद प्रदेश में तेज बारिश के आसार हैं।