,

MP Weather: रक्षाबंधन पर साफ रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम, इन जिलों में खिलेगी धूप, यहां हल्की बारिश के आसार

Author Picture
Published On: 6 August 2025

भोपाल, MP Weather | देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का जबरदस्त कर देखने को मिल रहा है। कुछ राज्यों में बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। वहीं कुछ जगह ऐसी है, जहां सामान्य स्थिति देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश के कुछ जिले उम्मीद से ज्यादा बारिश देख चुके हैं तो कुछ में सामान्य बारिश भी नहीं हुई है।

रक्षाबंधन का मौसम आने वाला है और इसके पहले मानसून की छुट्टी होती दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है। चल जान लेते हैं कि आज किस जिले का हाल कैसा रहने वाला है।

यहां हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। भोपाल और इंदौर में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं जबलपुर ग्वालियर में गर्मी और उमस की परेशानी हो सकती है।

ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर समेत कुछ दिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिणी और पूर्वी मध्य प्रदेश के सिवनी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर में बारिश नहीं थमेगी और लगातार रिमझिम का दौर चलता रहेगा।

कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल

प्रदेश के आने वाले दिनों के हाल की बात करें तो 6 से 8 अगस्त तक दक्षिणी और पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। आने जाने वाले यात्रियों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। की समस्या हो सकती है इसलिए सावधान रहना होगा।

यहां नहीं होगी बारिश

जिन जिलों में बारिश होगी उनके अलावा जहां बारिश नहीं होगी वहां के बारे में भी जान लेते हैं। उज्जैन रतलाम और धार ऐसे जिले हैं जहां मौसम बिलकुल सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है। इन दिनों में अगर बारिश भी होगी तो वह बिल्कुल सामान्य या हल्की रहेगी। यहां किसी भी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है।

रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम

अगस्त के महीने में तेज बारिश के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं और रक्षाबंधन पर भी मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। दरअसल अगले 4 दिनों तक कोई भी स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव नहीं है जिसकी वजह से भोपाल इंदौर उज्जैन सहित अन्य जिलों में तीखी धूप निकल सकती है जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा। आने वाले दिनों में बारिश हमने से गर्मी और भी ज्यादा बढ़ेगी। 9 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना नहीं है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp