,

मध्य प्रदेश में मौसम के 2 मिजाज, कहीं औसत से ज्यादा बारिश तो कहीं अब भी बरसात की उम्मीद

Author Picture
Published On: 22 July 2025

भोपाल | मध्य प्रदेश में मौसम का मिलजुला असर देखने को मिल रहा है। बालाघाट, खजुराहो, इंदौर, उमरिया और मंडला में तेज बारिश का दौर देखने को मिला। वहीं सागर समेत कई जिला ऐसा है जहां हल्की बारिश जारी रही। इस दौरान गर्मी का असर भी देखा गया और खजुराहो में सबसे ज्यादा 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में जहां झमाझम बारिश हो रही है, तो वहीं कुछ जगहों पर दिन भर धूप खिल रही है। बुधवार से एक बार फिर प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 22 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

23 जुलाई से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई को कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसकी वजह से दिन के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं 23 जुलाई से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा।

कहां कितना पानी

टीकमगढ़, निवाड़ी और श्योपुर ऐसे जिले हैं, जहां बारिश का कोटा पूरा हो चुका है और 15% पानी ज्यादा गिरा है। ग्वालियर सहित पांच सालों की स्थिति भी ठीक बनी है और यहां 95% तक बारिश हो गई है। बरसात के मामले में इंदौर उज्जैन सबसे पीछे चल रहे हैं। उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर, शाजापुर और आगर मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp