, , ,

MP में बारिश का नया सिस्टम एक्टिव, कई जिलों में कोटे से ज्यादा पानी; देखें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट

Author Picture
Published On: 14 September 2025

MP में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मानसून टर्फ इस समय प्रदेश के बीच से गुजर रही है। इसके असर से भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अब तक का बारिश का हाल

प्रदेश में अब तक औसतन 41.9 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर 34.5 इंच होनी चाहिए थी। यानी 7.4 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है। पूरे एमपी की सामान्य बारिश का कोटा 37 इंच है, जो पिछले हफ्ते ही पूरा हो गया था।

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के मुताबिक, इस बार ग्वालियर-चंबल और पूर्वी हिस्से (रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग) में सिस्टम ज्यादा एक्टिव रहा। यही वजह है कि यहां कई जिलों में बारिश का आंकड़ा डेढ़ सौ फीसदी से ज्यादा पहुंच गया। श्योपुर जिले में तो 213% तक पानी बरस चुका है।

सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले

जिला अब तक हुई (इंच) होनी थी (इंच) कमी/ज्यादा
गुना 64.83 34.72 30.10 ज्यादा
मंडला 57.35 43.67 13.68 ज्यादा
श्योपुर 56.33 24.82 31.50 ज्यादा
शिवपुरी 54.33 29.11 25.22 ज्यादा
अशोकनगर 54.13 31.22 22.91 ज्यादा

सबसे कम बारिश वाले जिले

जिला अब तक हुई (इंच) होनी थी (इंच) कमी/ज्यादा
खरगोन 25.78 25.56 0.22 ज्यादा
बुरहानपुर 26.04 26.32 0.28 कम
बड़वानी 26.89 23.65 3.24 ज्यादा
शाजापुर 26.76 33.07 6.32 कम
खंडवा 26.91 31.91 4.99 कम

बड़े शहरों का हाल

शहर अब तक हुई (इंच) होनी थी (इंच) कमी/ज्यादा
भोपाल 39.09 35.02 4.07 ज्यादा
इंदौर 31.11 31.25 0.14 कम
जबलपुर 43.39 41.48 1.91 ज्यादा
ग्वालियर 46.43 26.21 20.21 ज्यादा
उज्जैन 29.85 32.43 2.58 कम

आगे क्या?

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल और ग्वालियर में बारिश का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। खास बात ये है कि भोपाल में पिछले चार साल से सितंबर महीने में औसत से ज्यादा पानी गिर रहा है। वहीं, इंदौर और उज्जैन में अब भी बारिश की कमी है।

राजधानी भोपाल का रिकॉर्ड देखें तो 1961 में सितंबर महीने में सबसे ज्यादा 30 इंच पानी गिरा था। वहीं, एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 2 सितंबर 1947 का है, जब 24 घंटे में 9.2 इंच पानी गिरा था।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp