भोपाल | MP में अलग-अलग मौसम प्रणालियों सक्रिय है, जिसकी वजह से अलग-अलग जिलों में माध्यम से भारी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक माध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार और रविवार को चंबल, सागर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, रीवा में बारिश की स्थिति देखने को मिलेगी।
शनिवार को 10 दिनों में अति भारी बारिश और 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें इंदौर उज्जैन और मालवा निवाड़ संभाग शामिल है। मंडला, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी, मैहर सहित कई जिले ऐसे हैं। जहां बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है।
कैसा रहेगा आने वाला मौसम
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को दमोह सागर छतरपुर जबलपुर सागर नरसिंहपुर कटनी छिंदवाड़ा रायसेन नर्मदा पुरम सिवनी में अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा इंदौर उज्जैन, रतलाम, भोपाल, ग्वालियर, मालवा निमाड़, देवास, शाजापुर, मंदसौर, विदिशा, हरदा, पांढुर्णा, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया में भारी बारिश का अलर्ट है।
रविवार का मौसम
रविवार को इंदौर, उज्जैन, खंडवा, हरदा, देवास, धार, रतलाम में अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगर मालवा, शाजापुर, विदिशा, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, जबलपुर, रायसेन, अहमदाबाद, नर्मदापुरम, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, गुना, अशोक नगर, शिवपुर, मुरैना, दतिया, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।