, , ,

MP में फिर बरसे बादल, बढ़ी ठंड; श्योपुर में 9 घंटे में 2 इंच पानी

Author Picture
Published On: 27 October 2025

MP में अक्टूबर के आख़िरी हफ्ते में एक बार फिर बारिश लौट आई है। रविवार की सुबह से ही कई जिलों में आसमान काला पड़ा और झमाझम बारिश ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया। कहीं तेज़ बारिश हुई तो कहीं रिमझिम फुहारें दिनभर चलती रहीं।

श्योपुर जिले में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। सुबह से शुरू हुई बरसात दोपहर तक जारी रही और 9 घंटे में करीब 2 इंच पानी गिर गया। सलवानिया बुखारी गांव के खेतों में किसानों की धान की फसल पहले से काटकर रखी थी, लेकिन लगातार बारिश से पानी खेतों में भर गया और कई जगहों पर फसल बह गई। किसान अब फसल को बचाने के लिए खेतों में पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

भोपाल में रिमझिम बरसात

राजधानी भोपाल में रविवार को पूरे दिन आसमान बादलों से घिरा रहा। बीच-बीच में रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं जिससे तापमान नीचे आ गया और लोगों ने ठंडक का मज़ा लेना शुरू कर दिया। शाम को हवा में नमी और ठंड दोनों महसूस की गईं। राज्य के 20 से ज़्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई। इनमें इंदौर, उज्जैन, धार, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, सागर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, देवास, रायसेन, विदिशा, सीहोर, आगर-मालवा और बालाघाट शामिल हैं। खरगोन में डेढ़ इंच, बैतूल में एक इंच, जबकि उज्जैन और सागर में पौन इंच पानी गिरा। वहीं, मंडला और बालाघाट में भी आधा इंच बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27, 28 और 29 अक्टूबर को भी यही हालात बने रहेंगे। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इंदौर, रायसेन और धार जैसे शहरों में शाम होते-होते सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। छोटे बच्चों ने बरसात में खेल का मज़ा लिया तो ट्रैफिक धीमा पड़ गया। कई जगह हल्की बिजली गिरने की भी खबरें आईं, लेकिन किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

ठंड की दस्तक

इस ताज़ा बारिश से दिन के तापमान में गिरावट आई है। भोपाल और इंदौर का पारा दो से तीन डिग्री तक नीचे आ गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बरसात अब ठंड की दस्तक का संकेत है। अगर अगले दो दिन बादल यूं ही बरसते रहे तो नवंबर की शुरुआत में सर्दी तेजी से बढ़ सकती है। अब किसानों की चिंता है कि अगर बारिश जारी रही, तो कटाई की गई धान और सोयाबीन की फसल पर असर पड़ सकता है। वहीं, शहरों में लोग इस मौसम का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं क्योंकि बरसात के साथ मध्यप्रदेश में अब ठंड का सीजन शुरू हो गया है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp