, , ,

कंपकंपाते शहर, थमती रफ्तार! MP में ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

Author Picture
Published On: 25 December 2025

MP में कड़ाके की सर्दी ने एक बार फिर लोगों को ठिठुरा दिया है। बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर गया। हालात ऐसे रहे कि 25 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री के नीचे ही सिमटा रहा। ठंड का सबसे तीखा असर पचमढ़ी में दिखा, जहां तापमान गिरकर 3.6 डिग्री तक पहुंच गया। प्रदेश के प्रमुख शहर भी इस ठंड से अछूते नहीं रहे। ग्वालियर में रात का तापमान 7 डिग्री तक लुढ़क गया, जो बड़े शहरों में सबसे कम रहा। इंदौर में 7.5 डिग्री, भोपाल में 8.4 डिग्री और जबलपुर में 10 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। ठंडी हवाओं ने सुबह-शाम घरों से निकलना मुश्किल कर दिया।

राजगढ़ में तापमान 5 डिग्री और रीवा में 5.4 डिग्री तक पहुंच गया। शिवपुरी, नौगांव और खजुराहो-दतिया जैसे इलाकों में भी सर्दी का जोर साफ नजर आया। उमरिया, श्योपुर, सतना, गुना और मंडला सहित कई जिलों में पारा 9 से 9.5 डिग्री के बीच दर्ज हुआ। कुल मिलाकर प्रदेश का बड़ा हिस्सा शीतलहर जैसी स्थिति से गुजर रहा है।

कोहरे की चादर

गुरुवार की सुबह कई जिलों में घना और मध्यम कोहरा छाया रहा। ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और शहडोल में दृश्यता काफी कम रही। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और लोगों को लाइटें जलाकर सफर करना पड़ा। कोहरे का सबसे बड़ा असर रेल यातायात पर देखने को मिला। दिल्ली से भोपाल, उज्जैन और इंदौर आने वाली कई ट्रेनें घंटों लेट हो गईं। पंजाब मेल दो घंटे से ज्यादा देरी से चली, जबकि मालवा एक्सप्रेस, शताब्दी और सचखंड जैसी एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 5 से 8 घंटे तक पिछड़ गईं। यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा।

ट्रेन कितनी लेट
पंजाब मेल 1 घंटा 10 मिनट
शताब्दी एक्सप्रेस 35 मिनट
यशवंतपुर कर्नाटक एक्सप्रेस 40 मिनट
झेलम एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट
सचखंड एक्सप्रेस 8 घंटे
मालवा एक्सप्रेस 20 मिनट
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1 घंटा

आगे और बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, आने वाले दो दिनों में कोहरे का असर थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन ठंड और तेज होगी। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट संभव है। अगले पांच दिन तक मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी ठंड से फिलहाल राहत की उम्मीद कम ही है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp