, , ,

Weather Update: MP में कंपकंपाती ठंड, इंदौर-पचमढ़ी से भी ज्यादा ठंडा; तापमान ने तोड़े 10 साल के रिकॉर्ड

Author Picture
Published On: 12 December 2025

MP इस समय सर्दी के सबसे कड़े दौर से गुजर रहा है। पिछले तीन दिनों से लगातार कई शहरों में न्यूनतम तापमान (Weather Update) 5 डिग्री से नीचे बना हुआ है। सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा इंदौर का रहा, जहां गुरुवार रात तापमान 4.5 डिग्री तक गिर गया। यह पिछले दस साल में दिसंबर की सबसे ठंडी रात रही। दिलचस्प बात यह है कि इंदौर, प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी ठंडा रहा। पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, सीहोर, शाजापुर और राजगढ़ ज़िलों में शीतलहर का असर जारी रहेगा। भोपाल में शीतलहर लगातार छठे दिन भी सक्रिय रही, जिससे सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस की गई। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, रायसेन, राजगढ़ और सीहोर में भी कोल्ड वेव देखी गई थी। शहडोल में दिनभर चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण ‘कोल्ड डे’ घोषित किया गया।

पारा 3.8 डिग्री

बीती रात प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। शहडोल के कल्याणपुर में पारा 3.8 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस समय प्रदेश का सबसे कम तापमान है। रायसेन में 5 डिग्री, रीवा में 5.9 डिग्री, शिवपुरी में 6 डिग्री, उमरिया में 6.1 डिग्री और नौगांव में 7.1 डिग्री दर्ज किए गए। सतना, दमोह, रतलाम और गुना-श्योपुर समेत कई शहरों में तापमान 8 से 9.5 डिग्री के बीच रहा। बड़े शहरों में भोपाल 6.6 डिग्री, ग्वालियर 9.2 डिग्री, उज्जैन 8.2 डिग्री और जबलपुर 8.5 डिग्री पर रहा।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इस समय जेट स्ट्रीम का असर ज्यादा है। जमीन से करीब 12.6 किलोमीटर ऊपर बहने वाली यह तेज हवा 204 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इसका प्रभाव मध्यप्रदेश तक पहुंच रहा है और ठंड को और बढ़ा रहा है। जेट स्ट्रीम सामान्यतः पहाड़ी इलाकों में सक्रिय होती है, लेकिन इस बार इसका दबाव मैदानी क्षेत्रों पर भी पड़ा है।

जेट स्ट्रीम का असर

विशेषज्ञ बताते हैं कि जब उत्तर के पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाएं और मैदानी क्षेत्रों से चलने वाली शुष्क ठंडी हवाएं एक साथ प्रवेश करती हैं, तब प्रदेश में ठंड अचानक तेज हो जाती है। अगर इसी समय जेट स्ट्रीम भी सक्रिय हो जाए तो तापमान और तेजी से गिरता है। इस बार वही स्थिति बन रही है, इसलिए दिसंबर की शुरुआत से ही ठिठुरन ज्यादा महसूस की जा रही है।हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हालिया बर्फबारी ने उत्तर से चलने वाली हवाओं को बेहद ठंडा कर दिया है। इन हवाओं के सीधे मध्यप्रदेश में प्रवेश करने से कई जिलों में शीतलहर बनी हुई है। दिन में भी ठंडी हवाओं के कारण तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री कम बना हुआ है।

शहरों का तापमान

शहर रात का तापमान (°C)
कल्याणपुर (शहडोल) 3.8
पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 4.8
रायसेन 5.0
गिरवर (शाजापुर) 5.2
रीवा 5.9
शिवपुरी 6.0
उमरिया 6.1
मलाजखंड (बालाघाट) 6.8
नौगांव (छतरपुर) 7.1
मंडला 7.3
खजुराहो (छतरपुर) 7.4
रायसेन 7.5
छिंदवाड़ा 7.5
नरसिंहपुर 8.2
छिंदवाड़ा 8.4
सतना 8.6
दमीह 8.8
रतलाम 9.2
श्योपुर 9.4
गुना 9.4
टीकमगढ़ 10.0
खरगौन 10.0
खंडवा 10.4
सीधी 10.4
दतिया 10.6
सिवनी 10.8
धार 11.2
नर्मदापुरम 11.2
सागर 11.4

रिकॉर्ड तोड़ सर्दी

इस बार नवंबर और दिसंबर दोनों महीनों में ठंड ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। भोपाल में 84 साल और इंदौर में 25 साल का नवंबर वाला रिकॉर्ड टूटा था। अब दिसंबर में भी इंदौर का 10 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि कड़ाके की सर्दी अभी कुछ दिन और तगड़ा असर दिखाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp