MP के 35 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 14 इंच हुई बरसात; पढ़ें 9 जुलाई का अपडेट

Author Picture
Published On: 9 July 2025

भोपाल, MP Weather News | मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से बारिश का मौसम लगातार बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश की स्थिति भी बिगड़ गई है और लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में औसत 14 इंच बारिश हो चुकी है। कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां बाढ़ के हालत भी निर्मित हो गए हैं।

बुधवार को प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। जबलपुर, शहडोल, रीवा संभाग में बारिश का असर ज्यादा देखने को मिलने वाला है। दरअसल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मौसम का ये असर ज्यादा नजर आ रहा है।

आज यहां बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, पन्ना, दमोह, कटनी, सागर, खरगोन, मंडला, सिवनी, बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।

येलो अलर्ट जारी

भोपाल, सीहोर, गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, बैतूल, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उज्जैन, इंदौर, श्योपुर, बड़वानी, धार और हरदा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यहां बाढ़ के हालत

मध्य प्रदेश में मंडल और नरसिंहपुर सहित कई जिले ऐसे हैं जहां पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर है और कई सारे रास्ते बंद हो गए हैं। टीकमगढ़, दमोह, नरसिंहपुर के कुछ गांव में बाढ़ आ गई है। सारणी में सतपुड़ा डैम के सात गेट खोले गए। नर्मदापुरम में तेज बारिश की वजह से स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मंडला में भी नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

9 घंटे में 5 इंच बारिश

मंगलवार को नर्मदापुरम और पचमढ़ी में 9 घंटे में 5 इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल, दमोह नर्मदापुरम, टीकमगढ़, सीहोर, देवास, शाजापुर, मंडला, आगर मालवा, सिवनी, इंदौर, जबलपुर रायसेन धार सहित कई जिलों में बारिश का दौरा लगातार देखने को मिला।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp