MP का ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग रविवार को कोल्ड वेव यानी शीतलहर की चपेट में रहा। मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया और 5 अन्य जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। दिन का तापमान भी इस वजह से सामान्य से काफी कम बना रहेगा। रविवार सुबह प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में कहीं घना और कहीं मध्यम कोहरा छाया रहा। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रायसेन, शाजापुर, देवास, सीहोर, गुना, अशोकनगर और विदिशा में सुबह की रफ्तार धीमी हो गई। कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग प्रभावित हुई।
प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी शनिवार-रविवार की रात सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शीतलहर के कारण पचमढ़ी में ठिठुरन बढ़ गई, और स्थानीय लोग रातभर अलाव के पास ही रहना पसंद करते रहे।
MP में सर्दी ने दी दस्तक
प्रदेश के बड़े शहरों में भी सर्दी ने अपना असर दिखाया। इंदौर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, भोपाल में 7.8 डिग्री और जबलपुर में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर, पन्ना, सतना और दतिया जैसे शहरों में भी सुबह का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन तीसरे दिन फिर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू होने की संभावना है। विशेषकर उत्तरी और मध्य हिस्सों में सर्द हवाओं का असर जारी रहेगा।
शीतलहर जीवन पर असर
शीतलहर के चलते किसानों, बुजुर्गों और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर निकलने वाले वाहन चालकों और यात्रियों के लिए भी सुबह का समय मुश्किल भरा हो गया है। कई लोग सुबह की सैर और आवश्यक काम को टाल रहे हैं, जबकि स्कूली बच्चों को कोहरे में स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है। मौसम विभाग ने नागरिकों को चेताया है कि ठंड और कोहरे के दौरान गर्म कपड़े पहनें और सुबह-शाम अनावश्यक बाहर न निकलें। बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग विशेष सावधानी रखें। शीतलहर के कारण सड़क हादसों और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचने के लिए लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गई है।
