, ,

सतना में BJP जिला अध्यक्ष की बड़ी चूक, नहीं पहचान पाए प्रदेश अध्यक्ष का नाम

Author Picture
Published On: 15 September 2025

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला अध्यक्ष भगवती पांडे इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन वजह कुछ खास अच्छी नहीं है। दरअसल, उनका एक आधिकारिक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस पत्र में उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम गलत लिख दिया। असल में प्रदेश अध्यक्ष का नाम हेमंत खंडेलवाल है, लेकिन पत्र में उन्होंने बृजेश खंडेलवाल लिख दिया। जैसे ही यह गलती सामने आई, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच हंगामा खड़ा हो गया।

फौरन जारी किया नया पत्र

सोशल मीडिया पर जब मामला तूल पकड़ने लगा तो भगवती पांडे के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में उन्होंने गलती सुधारते हुए तुरंत एक नया पत्र जारी किया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी और उनकी यह चूक हर तरफ चर्चा का विषय बन गई।

शिकायत पहले से लंबित

गौरतलब है कि सतना के कई लोग पहले ही जिला अध्यक्ष भगवती पांडे की कार्यशैली को लेकर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से शिकायत कर चुके हैं। आरोप है कि पांडे का प्रोटोकॉल और ठसक सांसद और विधायकों से भी ज्यादा है। जहां सांसद और विधायक खुद फोन उठाते हैं, वहीं भगवती पांडे का फोन उनके पीए ही उठाते हैं। इससे संगठन और कार्यकर्ताओं में नाराजगी बनी हुई है।

पहले भी रह चुके विवादों में

यह कोई पहला मौका नहीं है जब भगवती पांडे विवादों में आए हों। कुछ साल पहले नगर निगम के तत्कालीन कमिश्नर प्रवीण अढायच के परिजनों पर उन्होंने निजी टिप्पणी कर दी थी। मामला इतना बढ़ा कि कमिश्नर कोर्ट पहुंच गए। नतीजा यह हुआ कि कोर्ट ने भगवती पांडे को चुनाव लड़ने से रोक दिया था। ऐसे कई मामले हैं जिनकी वजह से वे लगातार विवादों में बने रहते हैं।

पार्टी और संगठन में हलचल

अब ताजा चूक के बाद पार्टी के भीतर भी खुसुर-पुसुर तेज हो गई है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब जिला अध्यक्ष ही प्रदेश अध्यक्ष का सही नाम नहीं जानते, तो आम कार्यकर्ताओं से क्या उम्मीद की जा सकती है। इस घटना के बाद संगठन में भगवती पांडे की कार्यशैली और छवि पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp