लाइफ़स्टाइल | साबूदाना वड़ा तो आपने कई बार खाया होगा, खासकर व्रत या उपवास में। बाहर से कुरकुरे और अंदर से मुलायम आलू-साबूदाने का ये कॉम्बिनेशन बहुत स्वादिष्ट लगता है। लेकिन अगर इन्हीं वड़ों को चाट का ट्विस्ट दे दें तो? जी हाँ! साबूदाना वड़ा चाट एकदम चटपटी, मसालेदार और बच्चों-बड़ों की फेवरेट बन जाती है।
तो आइए जानते हैं आसान स्टेप्स में इसकी रेसिपी –
सामग्री (Ingredients)
-
साबूदाना – 1 कप (4–5 घंटे या रातभर भिगोया हुआ)
-
आलू – 3 उबले और मैश किए हुए
-
मूंगफली – ½ कप (भुनी और दरदरी पिसी हुई)
-
हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
-
अदरक – 1 छोटा टुकड़ा (कसा हुआ)
-
नमक – स्वादानुसार
-
नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
-
जीरा पाउडर – ½ चम्मच
-
लाल मिर्च पाउडर – ½ चम्मच
-
धनिया पत्ती – थोड़ी सी (कटी हुई)
-
तलने के लिए तेल
चाट के लिए टॉपिंग्स
-
दही – 1 कप (फेंटी हुई)
-
हरी चटनी (पुदीना-धनिया वाली) – 3–4 चम्मच
-
मीठी इमली की चटनी – 3–4 चम्मच
-
सेव – ½ कप
-
अनार के दाने – 2–3 चम्मच
-
प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ, ऑप्शनल)
बनाने की विधि
1. वड़ा तैयार करना
-
सबसे पहले भिगोया हुआ साबूदाना, मैश आलू, पिसी मूंगफली, हरी मिर्च, अदरक और नमक मिलाकर आटा जैसा मिश्रण तैयार करें।
-
छोटे-छोटे वड़े आकार दें और गरम तेल में गोल्डन ब्राउन और कुरकुरे होने तक तल लें।
2. प्लेटिंग शुरू करें
-
एक प्लेट में 2–3 गरमागरम साबूदाना वड़े रखें।
-
इन्हें हल्का-सा दबाकर चपटा कर लें ताकि ऊपर से सारी चटनी और दही अच्छे से फैल सके।
3. चटनी और दही डालें
-
अब वड़ों के ऊपर सबसे पहले ठंडी-ठंडी दही डालें।
-
फिर हरी चटनी और मीठी इमली की चटनी डालकर स्वाद का धमाका तैयार करें।
4. मसाले और गार्निश
-
ऊपर से थोड़ा नमक, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर छिड़कें।
-
अनार के दाने और सेव डालकर चाट को कुरकुरी और रंगीन बना दें।
-
चाहें तो बारीक कटी प्याज और हरी धनिया पत्ती भी डाल सकते हैं।
छोटी-सी टिप
-
अगर आप व्रत में खा रहे हैं तो प्याज न डालें।
-
तेल में तलने की बजाय इन्हें एयर फ्रायर या कम तेल में तवे पर भी बना सकते हैं।
