, ,

BJP प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की बैठक, अधिकारियों को दिया ये निर्देश

Author Picture
Published On: 14 July 2025

भोपाल | BJP के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पदभार ग्रहण के बाद पहली बार प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों को सिर्फ भोपाल में ही दिखाई देना पर्याप्त नहीं है, उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर ज़मीन पर सक्रिय रहना चाहिए। खंडेलवाल ने कहा, “कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुझे सातों दिन भोपाल में ही दिखते हैं। लेकिन, जिनके पास जो दायित्व है, उन्हें वहां समय देना चाहिए।” उन्होंने मोर्चा अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों से आग्रह किया कि कार्यालय में बैठे रहने की बजाय प्रवास करें और मासिक कार्ययोजना बनाएं।

“मेरे नाम से किसी पर भरोसा न करें”

प्रदेशाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि वे अपने परिवार में अकेले राजनीति में हैं। “मेरे नाम से या मेरे किसी परिचित के नाम से किसी पर भरोसा न करें। पार्टी लाइन से हटकर कोई काम नहीं होगा,” उन्होंने कहा।

बैठकों को समयबद्ध का आह्वान

खंडेलवाल ने कहा कि अब संगठन में बैठकों को समयबद्ध तरीके से करना होगा। “आज मैं पहली बैठक में तय समय पर नहीं पहुंच पाया, लेकिन आगे समय का सख्ती से पालन करेंगे।” उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार को विधायकों और सांसदों की बैठकें आयोजित होंगी।

  • हर स्तर की बैठकों के लिए तय की गई टाइमलाइन
  • सोमवार: प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष की उपस्थिति, कार्यकर्ताओं से मुलाकात
  • शनिवार: जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों की बैठक
  • दो दिन बाद: मंडल पदाधिकारी और शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठक
  • गुरुवार-शुक्रवार: शक्ति केंद्र और बूथ अध्यक्षों की बैठक

“मन की बात” के बहाने बूथ बैठक

खंडेलवाल ने कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम के बहाने ही सही, बूथ स्तर तक संवाद होना चाहिए। महीने के अंतिम रविवार से पहले शनिवार को संबंधित बैठकें की जाएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 62 संगठनात्मक जिलों में से 55 में नए कार्यालय बनाए जाएंगे। 12 आदिवासी बहुल जिलों में भी जल्द निर्माण होगा। कार्यालयों के लिए आर्किटेक्ट भेजे जाएंगे और बजट स्वीकृत किया जाएगा।

हर कार्यालय में बनेगा VC रूम

खंडेलवाल ने कहा कि सभी जिला कार्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बनाना जरूरी है। प्रशासन की तर्ज पर पार्टी की बैठकें भी VC के माध्यम से होंगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वे और संगठन महामंत्री संयुक्त रूप से संभागीय प्रवास करेंगे। इन दौरों के दौरान पुराने, निष्क्रिय हो चुके कार्यकर्ताओं के घर जाकर सम्मान करना भी कार्यक्रम का हिस्सा होगा।

“भाजपा ही मेरा परिवार है”

खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए कहा, “भाजपा ही मेरा परिवार है। आप ही मेरे सहयोगी हैं। समन्वय ही संगठन की ताकत है। सत्ता और संगठन की बात बूथ स्तर तक पहुंचे, यही हमारी कोशिश रहेगी।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp