, , ,

भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम पर दुकानदारों को धमकी! फर्जी कॉल से फैली अफरातफरी

Author Picture
Published On: 30 October 2025

भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र यती के नाम पर कुछ लोगों ने दुकानदारों को धमकाया और रातों-रात उनकी दुकानें तुड़वाने की कोशिश की। जब मामला बढ़ा, तो खुद जिलाध्यक्ष कोलार थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा, “अगर ये बात सामने नहीं आती, तो लोग यही सोचते कि भाजपा का जिलाध्यक्ष ही गुंडागर्दी कर रहा है।” यह मामला बुधवार देर रात का है। बताया जा रहा है कि ललिता नगर, कोलार रोड स्थित कुछ दुकानों को रात में जबरन तोड़ा गया।

गुरुवार सुबह कई दुकानदार जिलाध्यक्ष रविंद्र यती के पास पहुंचे और शिकायत की कि आपके नाम से फोन आया था, दुकाने हटाने का आदेश दिया गया था। इसके बाद यती ने जब पूरे मामले की जांच की, तो पता चला कि कोई फर्जी कॉलर उनके नाम से धमकी दे रहा था।

गोकुल डेयरी संचालक पर आरोप

जिलाध्यक्ष यती ने बताया कि रात करीब 11 से 12 बजे के बीच किसी ने “फर्जी रविंद्र यती” बनकर दुकानदारों को फोन किया। कॉल करने वाले ने कहा कि “दुकानें तुरंत तोड़ दो”, और कुछ ही देर बाद चार-पांच दुकानों के चबूतरे वास्तव में तुड़वा दिए गए। यती का कहना है कि सुनने में आया कि उनके पास हथियार भी थे और व्यापारियों को धमकाया गया। मामले की भनक लगते ही रविंद्र यती ने सीधे गोकुल डेयरी के संचालक से संपर्क किया। पूछताछ में संचालक ने खुद गलती स्वीकार कर ली। उसने कहा, “मुझसे गलती हो गई, कॉल मैंने ही किया था।” यती ने कहा कि अगर सच्चाई सामने नहीं आती, तो जनता यही मान लेती कि भाजपा जिलाध्यक्ष दबंगई दिखा रहा है।

जांच शुरू

जिलाध्यक्ष ने कोलार थाने में मामले की लिखित शिकायत दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कॉल किसने, क्यों और किन लोगों के साथ मिलकर की थी। यती ने कहा कि ऐसे फर्जीवाड़े से पार्टी और संगठन की छवि खराब होती है। सख्त कार्रवाई जरूरी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp