, , , , ,

“वंदे मातरम्” के 150 साल पूरे, भोपाल से उज्जैन तक गूंजेगा राष्ट्रगीत

Author Picture
Published On: 5 November 2025

भारत के राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश में बड़ा जश्न होने जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार और प्रदेश बीजेपी 7 नवंबर से 26 जनवरी तक पूरे प्रदेश में आयोजन करेगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि राज्य में कुल 20 प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। 10 सरकारी स्तर पर और 10 पार्टी स्तर पर। इन सभी जगहों पर “वंदे मातरम्” के पूरे गीत का गायन किया जाएगा और कम से कम 150 लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

विजयवर्गीय इंदौर में रहेंगे

पहला बड़ा कार्यक्रम 7 नवंबर को होगा। भोपाल के शौर्य स्मारक में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे, जबकि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रीवा में मौजूद रहेंगे।
इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय, उज्जैन में गौतम टेटवाल, नर्मदापुरम में राव उदय प्रताप सिंह, मुरैना में ऐदल सिंह कंसाना, ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर, सागर में गोविंद सिंह राजपूत, शहडोल में दिलीप जायसवाल और जबलपुर में राकेश सिंह कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

26 जनवरी तक चलेगा जश्न

खंडेलवाल ने बताया कि “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने पर यह अभियान 26 जनवरी तक जारी रहेगा। हर जिले के स्कूलों, कॉलेजों और शासकीय संस्थानों में विशेष कार्यक्रम होंगे।

यहां होंगे प्रमुख आयोजन

  • प्रदेश भाजपा कार्यालय, भोपाल
  • सेठानी घाट, नर्मदापुरम
  • शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मारक, मुरैना
  • रानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्थल, ग्वालियर
  • रानी लक्ष्मीबाई स्मारक, सागर
  • शहीद स्मारक, रीवा
  • शहीद स्मारक, शहडोल
  • रघुनाथ शाह-शंकर शाह बलिदान स्थल, जबलपुर
  • देवी अहिल्याबाई स्मारक, इंदौर
  • महाकाल लोक परिसर, उज्जैन

प्रतियोगिताओं से जुड़ेगा युवाओं का जोश

हर कार्यक्रम में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन होगा। इसके अलावा रंगोली, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं भी होंगी। इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक और मंत्री भी शामिल रहेंगे।

खंडेलवाल बोले

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “यह गीत देश की आत्मा है, जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। हमें गर्व है कि हम इसके 150 साल का उत्सव मना रहे हैं।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp